(a) शीर्ष मेड़ी
(b) धुरमेड़ी
(c) खड़नाल
(d) सुरसुरा [b]
गोगाजी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. इन्हें महमूद गजनवी के समकालीन माना जाता है।
2. इनका पूजा स्थल प्राय: गाँवों में खेजड़ी के वृक्ष के नीचे होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 [c]
'नागराज' के रूप में राजस्थान के किस लोक देवता की पूजा की जाती है?
(a) तेजाजी
(b) पाबूजी
(c) हड़बूजी
(d) गोगाजी [d]
निम्नलिखित में से किस लोक देवता को 'जाहिर पीर' कहकर पूजने से सर्प-दंश का विष प्रभावहीन हो जाता है?
(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) देव नारायणजी
(d) मल्लीनाथजी [a]
गायों की रक्षा हेतु गोगाजी का युद्ध किसके साथ हुआ था?
(a) अरजन-सुर्जन
(b) जींदराव खींची
(c) निजामुद्दीन
(d) जयसिंह देव परमार [a]
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा है, जो शीर्ष मेड़ी के नाम से प्रसिद्ध है।
2. राजस्थान में भाद्रपद कृष्ण नवमी को गोगा नवमी के रूप में मनाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से असत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 [d]
शीर्ष मेड़ी और धुरमेड़ी क्रमश: अवस्थित हैं—
(a) हनुमानगढ़ व चूरू में
(b) चूरू व हनुमानगढ़ में
(c) हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में
(d) श्रीगंगानगर व चूरू में [b]
तेजा दशमी के अवसर पर पशु मेले का आयोजन कौन-से स्थान पर किया जाता है?
(a) परबतसर, नागौर
(b) कुचामन, नागौर
(c) सुरसुरा, किशनगढ़
(d) खड़नाल, नागौर [a]
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के पाँच पीरों में शामिल नहीं है?
(a) गोगाजी
(b) रामदेव जी
(c) तेजाजी
(d) मेहाजी मांगलिया [c]
राजस्थान के लोक देवताओं में 'काला व बाला देवता' किस लोक देवता को कहा जाता है?
(a) मल्लीनाथजी
(b) रामदेवजी
(c) मेहाजी मांगलिया
(d) तेजाजी [d]
पाबूजी का मुख्य पूजा स्थल कहाँ स्थित है?
(a) कोलू, जोधपुर
(b) जायल, नागौर
(c) जूना, बाड़मेर
(d) आसींद, भीलवाड़ा [a]
गायों की रक्षा हेतु किस लोक देवता ने जींदराव खींची के विरुद्ध युद्ध किया था?
(a) देवनारायणजी
(b) पाबूजी
(c) मल्लीनाथ जी
(d) हड़बूजी [b]
निम्नलिखित में से किस लोक देवता की पूजा 'ऊँटों के देवता' के रूप में की जाती है?
(a) तेजाजी
(b) पाबूजी
(c) गोगाजी
(d) देवनारायणजी [b]
निम्नलिखित में से किस लोक देवता को 'लक्ष्मणजी का अवतार' माना जाता है?
(a) मल्लीनाथजी
(b) रामदेवजी
(c) मेहाजी मांगलिया
(d) पाबूजी [d]
'बगड़ावत' काव्य का गायन किस लोक देवता से संबंधित है?
(a) मेहाजी मांगलिया
(b) रामदेवजी
(c) देवनारायणजी
(d) पाबूजी [c]

0 टिप्पणियाँ